Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

भदोही जिसमें मोहम्मद हसनैन अंसारी को हिंद मजदूर किसान पंचायत के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है इस अवसर पर भदोही के लोगों ने हसनैन अंसारी को बधाइयां दी बताते चले की मोहम्मद हसनैन अंसारी मजदूरी व किसानों के बहुत पुराने नेता है और समाजसेवी भी हैं

 

अक्सर देखा जाता है कि किसी गरीब को किसी तरह का दिक्कत आता है तो हंसनैन अंसारी उनकी मदद के लिए पहुंच जाते हैं यही सिलसिला इनका पिछले चार दशक से देखने को मिल रहा है

 

प्रेस कॉन्फ्रेंस में हसनैन अंसारी ने बताया कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी की घोषणा के बाद एचएमकेपी की एचएमकेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सीडब्ल्यूसी की बैठक 4 जुलाई को मुंबई में होने वाली है उसे बैठक में संसदीय चुनाव 2024 के बाद राजनीतिक स्थिति की समीक्षा की जाएगी

 

 

इसके बाद मजदूर व किसानों की समस्याओं व मांगों को लेकर पूरे देश में आंदोलन चलाए जाने को लेकर चर्चा होगी और उसे चर्चा के दौरान रणनीति तैयार की जाएगी कार्यकारिणी में शामिल किए गए सभी पदाधिकारी व सदस्य दोगुनी उत्साह के साथ सड़क से लेकर संसद तक लड़ाई लड़ने को तैयार है मजदूर व किसानों की मांगों को सरकार दोबारा की जा रही

 

अनदेखी को अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा एचएमकेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के गठन के बाद अब प्रत्येक राज्य में विस्तार योजना चलाया जाएगा इंजीनियरिंग और परिवहन उद्योग में औद्योगिक समितियां के गठन को लेकर सीडब्ल्यूसी के बैठक में चर्चा की जाएगी उसके बाद वहां पर औद्योगिक समितियां का गठन कर उनके हक और अधिकारों की लड़ाई लड़ी जाएगी एचएमकेपी की उत्तर प्रदेश इकाई का शीघ्र गठन किया जाएगा अप इकाई के गठन के बाद कोशिश की जाएगी कि राज्य सम्मेलन का आयोजन भदोही नगर के अंदर ही हो

 

रिपोर्ट  फ़ारूक जाफ़री

 

आस पास की खबरों व विज्ञापन देने व हमारे चैनल में कार्य करने के लिये इच्छुक पुरूष, महिला सम्पर्क करें...

9473893322,9628181526, 9305321921,6388104366

इस खबर को शेयर करें: