![Shaurya News India](backend/newsphotos/1714468984-39f2269b-d560-4ae6-a7fb-64227d614fe2.jpg)
भदोहीः गोपीगंज औराई विकास खंड के रैपुरी गांव निवासी एक युवा खिलाड़ी ने दुबई में चल रहे अंडर 20 एशिया कप में तीन हजार मीटर की दौड़ में कांस्य पदक जीत कर देश और जनपद का मान बढ़ाया है।पदक जीत कर लौटे विकास का गांव मे बैंड बाजे के साथ स्वागत किया गयाl
रैपुरी गांव निवासी शिवपूजन बिंद जो ज्ञानपुर में बतौर होमगार्ड कार्यरत है।शिवपूजन के पुत्र विकास 19 वर्ष तथा दो पुत्रियां हैं। विकास की रुचि शुरू से ही खेलकूद की तरफ रहती थी,वर्ष 2022 में मध्य प्रदेश एकेडमी में दाखिला हो गया, जहां शिक्षा दीक्षा के साथ खेलकूद में दक्ष किया जा रहा है। 22 अप्रैल से 27 अप्रैल तक चल रहे दुबई में अंडर 20 एशिया कप 2024 में भारत की तरफ से विकास को तीन हजार मीटर की दौड़ में प्रतिभाग का अवसर मिला जिसमें विजेता बन कांस्य पदक हासिल किया। मंगलवार को कांस्य पदक के साथ घर पहुंचे खिलाड़ी का जोरदार स्वागत किया गया और मिष्ठान वितरित की गई। खिलाड़ी के पिता शिवपूजन तथा माता रीता देवी ने खुशी जाहिर करते हुए कहा मेरा पुत्र देश और जनपद का नाम रोशन किया है जिस बात का मुझे गर्व है। स्वागत करने वालों में सुनील बिंद,मनोज सिंह,विनोद,श्याम नारायण,आशीष कुमार, संतलाल,रमेश चंद यादव,सुरेंद्र सिंह आदि रहे।![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1714468968-657311122.jpg)
विकास की सफलता पर खुशी व्यक्त करते हुए गांव निवासी समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के प्रदेश सचिव भीम कनौजिया ने कास्य पदक विजेता विकास बिंद का स्वागत कियाl कहा की विकास ने जनपद के साथ गांव का भी नाम रोशन किया हैl
रिपोर्ट- जलिल अहमद