![Shaurya News India](backend/newsphotos/1714369998-edfede0c-e1fc-4d4f-9e80-bcf7dad2d1e2.jpg)
चन्दौलीः सैयदराजा नगर के भीम बाबा मंदिर के प्रांगण में सात द्विवसिय भागवत कथा के दूसरे दिन शनिवार की शाम को श्री शशिकांत जी महाराज ने शुभारंभ की उन्होंने ने कहा कि जब भगवान ने जब धरती माता को छोड़कर जाने लगे तो उद्वव जी ने बड़ी करून स्वर में कहा प्रभु आप नही जाइये।तो इस भगवान कृष्ण ने कहा कि हम कहा जा रहे है। फिर एक दिब्य ज्योति के रूप में भागवत जी में समा गई।![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1714369994-854604088.jpg)
भागवत साक्षात भगवान कृष्ण का रूप है।और भागवत में जो काले काले अक्षर है वह भगवान कृष्ण के रोम है। कलयुग में आदमी जानता सब कुछ है पर मानता कुछ भी नही।कथा सुनते माताएं व बहने काफी भाव विभोर हो गयी।।![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1714369856-306605189.jpg)
मातायें बहने व पुरूष काफी संख्या में इकठ्ठे हुये थे। इस अवसर पर नगर अध्यक्ष रीता मद्देशिया, पूर्व चेयरमैन वीरेन्द्र जायसवाल, श्रीमती शैल जायसवाल, मानवेन्द्र जायसवाल, अनूप जायसवाल,सभासद सन्तोष जायसवाल, पुनीत जायसवाल, परमेश्वर मोदनवाल, सुशील शर्मा,बच्चा बाबू अग्रहरि, अंकित जायसवाल सभासद गीता देवी,पूजा जायसवाल, अन्य श्रद्धालु आरती में शामिल हुए उपस्थित रहे।