Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चंदौलीः समाजवादी महिला सभा की भगवती चौपाल की समीक्षा बैठक चकिया विधानसभा में की गई। समीक्षा बैठक महिला सभा की नेता पुत्तुल यादव, संगीता पटेल,की मौजूदगी में जिलाध्यक्ष गार्गी सिंह पटेल की अध्यक्षता में किया गया। 

 बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष गार्गी सिंह पटेल ने कहा कि वर्तमान सरकार में गरीबो पिछड़ों दलितों अल्पसंख्यकों किसानों मजदूरो आदिवासीओ बनवासियो के महिलाओ को सिर्फ़ महिला आरक्षण के नाम पर यह बीजेपी की सरकार सिर्फ झूठ बोल रही है। गरीबों के गुमराह करके सिर्फ वोट लिया जा रहा है। इससे हम सभी को सचेत रहने की ज़रूरत है। किसी के बहकावे में न आए। महिलाओं से   समाजवादी पार्टी व राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के हाथो मजबूत करने की अपील की।जिससे भविष्य में गरीब लोगो को हक इंसाफ मिलेगी।वहीं पुत्तूल यादव ने कहा कि आने वाले 2024 की चुनाव में बीजेपी की सरकार को बदलने की ज़रूरत है। ताकि सर्व समाज का भला हो सके।

गार्गी सिंह पटेल ने कहा जब सपा की सरकार थी तो हर वर्ग के महिलाओं को विभिन्न योजनाओं के माध्यम से विकास किया जा रहा था, वह सभी योजनाओं को योगी मोदी के सरकार ने बंद कर दिया। इसलिए महिलाओं को आगे आना चाहिए। अपने हक के लिए लड़ाई लड़नी चाहिए। 

इस दौरान निर्मला,सुमित्रा, फुलवंती ,कलावती,शांति, फूलमती ,रीना ,सोना प्रमिला ,सोनाराजी ,शांति , ममता, इमरती, सुनीता , उर्मिला, प्रभावती, राजी ,विधुला आदि उपस्थित रहीं।

रिपोर्ट- कार्तिकेय पाण्डेय

इस खबर को शेयर करें: