Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

मीरजापुरः भाईपुर-डवक मार्ग पर कुछ दिनों से शासन की उदासीनता तथा सिंचाई विभाग एवं सड़क विभाग की घोर लापरवाही के चलते एक्सिडेंटल जोन बना हुआ है।मुख्य रूप से भाईपुर बैरियर से भमौरा तक तो रोज एक्सिडेंट हो रहें है।एक्सिडेंटल जोन बनने के पीछे का कारण भी स्पष्ट है।जैसे कि इस समय सड़क पर काफी बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं,नहरों की पटरी पर डवला नहीं बनाया गया है,भाईपुर बैरियर से भमौरा तक लगभग दसीयों जगह सड़क कट कर नहर में समा गई है,हर घर जल नल योजना द्वारा पाइप लाइन डालने के लिए खुदाई कर छोड़े गए बड़े-बड़े गड्ढे जो इस समय दुर्घटनाओं के सबब बने हुए हैं।इन्हीं सब कारणों से सड़क पर चलने वाले वाहन चालक बड़े-बड़े गड्ढों एवं जगह-जगह नहरों-नालियों में समाई सड़कों से बचने के लिए साईड छोड़कर अक्सर गलत साइड चलें जाते हैं और अचानक सामने से आ रहे वाहन से टकरा कर घायल हो जातें हैं।अभी दो-तीन पहले ही जिनोद पुर के सामने हुए दुर्घटना के लिए जर्जर सड़क ही जिम्मेदार है,जिसमें एक मासूम बच्चे की जान चली गई। शासन द्वारा जर्जर ‍‍‍सड़कों को गड्ढा मुक्त करने हेतु चलाये जा रहें विशेष अभियान में भी इस सड़क का मरम्मत नहीं किया जा रहा है।इस मार्ग पर लगातार हो रही दुर्घटनाओं को लेकर क्षेत्र के लोगों में काफी आक्रोश है।भाईपुर से भमौरा तक अति जर्जर सड़क के तत्त्काल मरम्मत एवं जगह-जगह नहर में लाइनिंग कराये जाने की मांग को लेकर आज मंगलवार को मजबूरन क्षेत्र के लोगों को सड़क पर उतर कर प्रर्दशन करना पड़ा।प्रर्दशन करने वालों में अन्न दाता मंच के संयोजक चौधरी रमेश सिंह सहित राजु शर्मा,राजेंद्र गोड़,सीरी विश्वकर्मा,राम भरोस,पंकज सिंह, सुदर्शन,झुन्ना सिंह,उदय मोदनवाल,मुन्ना,पांचू, आदि लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट- आनंद यादव

इस खबर को शेयर करें: