![Shaurya News India](backend/newsphotos/1724844329-whatsapp_image_2024-08-28_at_8.25.00_am.jpg)
मिर्जापुर। मां अष्टभुजा के दरबार में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में भव्य भंडारा, श्रृंगार पूजा और भजन जागरण का आयोजन किया गया। रात भर श्रोता मां के भजनों पर झूमते रहे भजन गायक ओम तिवारी के भजन से मां का जागरण प्रारंभ हुआ। पहाड़ पर माई के बसीरवा जैसे कई गीत हिट अपने एल्बम की प्रस्तुति की राजा तिवारी ने निमिया के डार मैया विक्की तिवारी ने बम बम बोल रहा है काषी प्रस्तुत किया।
कुसुम पांडे ने जय जय बोल रहा विंध्याचल, नंदू मिश्रा ने जगदंबा घर में दिया ना बार यानी, हनुमान चालीसा जैसे कई भजन प्रस्तुत किया। सुर संग्राम की कलाकार आलोक पांडे ने समय हो जाला कमजोर और मां का सोहर सुनाकर भाव विभोर कर दिया।
संगत कलाकार बंटू, अनुपम, अंश आदि सभी का सहयोग रहा। जय माता दी मां विंध्यवासिनी जागरण ग्रुप के द्वारा भजनों की अनुपम भेंट की प्रस्तुति की गई।
कार्यक्रम आयोजक प्रबंधक पंकज अग्रहरि रहे। मुख्य रूप से राजू मिश्रा, परमेश्वर गिरी, मनीष महाराज, नवनीत महाराज, कौशल अग्रहरि प्रधान पंकज अकोढी सब का विशेष योगदान रहा।