Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसीः जंसा क्षेत्र के कुंडरिया गांव स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर के 35वे स्थापना दिवस के मौके पर मंदिर परिसर में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों के साथ भब्य भंडारे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए मंदिर के मुख्य पुजारी त्रिलोकी नाथ (बाबा)एवं लक्ष्मी शंकर पांडेय ने संयुक्त रूप से बताया कि स्थापना दिवस के अवसर पर देश में सुख शांति समृद्धि खुशहाली एवं देश के उत्थान लिए मंत्र उच्चारण व विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की गयी है।साथ ही साथ अखंड रामायण का पूरी निष्ठा श्रद्धा एव लगन के साथ विधिपूर्वक वाचन किया गया तत्पश्चात वाद्य यंत्रों से विधिवत हनुमान जी की आरती की गयी।कार्यक्रम अंत में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।इस मौके पर प्रमुख रूप से विवेकानंद राय राजेंद्र सिंह गोपाल सिंह चंदन आनंद विजय शंकर दुर्गेश मनीष सिंह आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

 

इस खबर को शेयर करें: