चन्दौलीः सकलडीहा क्षेत्र के रिंग रोड के पास रेवसा गांव से निकल रही भारत माला कारीडोर का निरीक्षण किया तथा निकल रही रोड से प्रभावित गांव वासियों की समस्याओं को सुना एवं निराकरण हेतु सरकार के केन्द्रीय मंत्री से मिलकर समस्या का समाधान कराने की बात कही माननीय मंत्री जी ने कहा कि जिलाधिकारी चन्दौली का सराहनीय क़दम है यहां जनता का नुक़सान न हो सके उस कड़ी में अच्छी पहल की है निश्चित रूप से ठीक प्रकार की मुआवजा मिलेगी एवं उजड़ रहे गांव वासियों को बसाने की व्यवस्था की जायेगी जो पात्र होंगे उनको प्रधानमंत्री एवं मुख्य मंत्री आवासीय व्यवस्था की जायेगी.
मंत्री ने पहलवानों को कुस्ती के नया अखाड़ा जिलाधिकारी चन्दौली से देने के लिए कहा जिलाधिकारी चन्दौली ने आठ लाख रुपए अखाड़ा के नाम पर देने की घोषणा किया माननीय मंत्री जी ने कहा कि मोदी योगी जी के सरकार में कोई उजाला नहीं जायेगा हम आपके सांसद हमेशा आप लोगों के साथ खड़े रहेंगे।निरीक्षण के दौरान जोरदार माला पहनाकर स्वागत किया गया तथा गांव के पहलवानों द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट किया गया तथा गांव के तरफ से सारी समस्याओं से संतोष यादव ने अवगत कराया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी चन्दौली, पूर्व जिलाध्यक्ष सर्वेश कुशवाहा, शिवशंकर पटेल, ब्लाक प्रमुख अरुण जायसवाल,, ग्राम प्रधान धर्मेन्द्र भारतीय, हरिवंश उपाध्याय जितेंद्र पाण्डेय जगत तिवारी के यन पाण्डेय, विक्की यादव,सोमारु विंद, ब्रिजेश विंद, अरुण मिश्रा, सूर्यमणि तिवारी,राजकिशोर सिंह, अजय उपाध्याय, अभिषेक मिश्रा एवं भारी संख्या में महिलाएं उपस्थित रही सभा की अध्यक्षता गांव के ही बच्चा यादव जी एवं संचालन कैलाश गोंड़ ने किया.
रिपोर्ट- अलीम हासमी