Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसी में रामनगर के चौक चौराहे पर सोमवार शाम से रात 1 बजे तक भरत मिलाप की लीला होगी।

इसके दृष्टिगत सामनेघाट, टेंगरा मोड़, पंचवटी तिराहा, पीएसी तिराहा से रामनगर चौक की तरफ आने वाले वाहनों का रूट डायवर्जन किया गया है।

वाराणसी ट्रैफिक पुलिस द्वारा लोगों से अपील की गई है कि पुलिस की मदद करें और दिए गए दिशा निर्देश का पालन करें।

इन मार्गों पर रहेगा रूट डायवर्जन

* सामनेघाट पुल से रामनगर की ओर आने वाले वाहन मुरारी चौक से हाईवे होकर जाएंगे।

* टेंगरा मोड़ से आने वाले वाहन कटरिया से सुल्तानपुर रोड दुर्गा मंदिर होते हुए पीएसी तिराहा की तरफ से पड़ाव जाएंगे।

* पंचवटी तिराहा से आने वाले वाहन पीएसी तिराहा होकर या भीटी बाईपास से आगे जा सकेंगे।

* पीएसी तिराहे से आने वाहन सुल्तानपुर रोड होकर हाईवे टेंगरा मोड़ से आगे बढ़ेंगे।

* एंबुलेंस और चिकित्सा सेवा के वाहनों को परिस्थितियों के अनुसार परिवर्तित कराकर निकाला जायेगा।

 

इस खबर को शेयर करें: