Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसी भारत रत्न उस्ताद बिस्मिल्लाह खां की 18वीं पुण्यतिथि पर बुधवार को दरगाह फातमान स्थित मकबरे पर कुरानख्वानी हुई। उस्ताद के पौत्र आफाक बिस्मिल्लाह ने मकबरे पर शहनाई बजाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। वहीं प्रधानमंत्री का दूत बनकर भाजपा के प्रवक्ता सैयद जफर इस्लाम भी मकबरे पर पहुंचे और फूल अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।


उस्ताद बिस्मिल्लाह खां मोहर्रम में नंगे पैर रहकर शहनाई पर मातमी धुन बजाया करते थे। 5 मोहर्रम और 8 मोहर्रम के जुलूस के फातमान पहुंचने के पहले वो इसी जगह जहां मकबरा है वहां मातमी धुन पेश करते थे।’

 

ये बातें कहकर उस्ताद के पौत्र आफाक बिस्मिल्लाह का गला रूंध गया। उन्होंने आगे बताया कि वो यहां ‘मारा गया है तीर से बच्चा रबाब का’ शहनाई पर बजाते थे तो सभी लोग रोने लगते थे।


रिपोटर  जगदीश शुक्ला

इस खबर को शेयर करें: