रोहनिया। भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय कार्यालय रोहनिया में आयोजित एकदिवसीय कार्यशाला को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मंत्री शंकर गिरी ने कहा कि देश के सदन से पारित किया गया वक्फ बिल बेहतर कानून बनाने की दिशा में उठाया गया एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि इस नए कानून के माध्यम से इसमें पूर्व में की गई हेरा फेरी रुकेगी।वक्फ का सही सदुपयोग हो सकेगा।भूमि व अन्य संपत्ति से गरीब अशिक्षित मुस्लिम युवकों, महिलाओं को लाभ मिलेगा। कार्यशाला को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष तथा विधान परिषद सदस्य हंसराज विश्वकर्मा ने कहा कि यह एक बेहतर कानून है जो मुस्लिम समाज के लोगों के लिए एक आर्थिक तरक्की के रूप में भी सामने आएगी।उन्होंने कहा कि कुछ विपक्षी पार्टियों अनर्गल प्रलाप करके लोगों में भेदभाव पैदा कर रही हैं।जबकि वक्फ बिल में ऐसा कुछ भी नहीं है।इस बिल के द्वारा मुसलमान की बेहतरी होगी।
भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री प्रवीण सिंह गौतम ने वक्फ बिल के तकनीकी पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की।उन्होंने मुस्लिम समुदाय द्वारा अब तक सरकारी योजनाओं से आच्छादित होने के आंकड़े प्रस्तुत किया। कहा कि केंद्र सरकार सबका साथ सबका विकास नारे को जमीनी हकीकत में बदला है। कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से राम प्रकाश दुबे,जेपी दुबे,संजय सोनकर,विनोद रस्तोगी, सुरेंद्र पटेल,पवन सिंह,विनोद पटेल,उषा राज मौर्य,फौजदार सहित तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे।