अयोध्याः जिले के माया बाजार स्थित गणेश बाबा चौराहा के बनगंवा मार्ग एवं दलपतपुर मार्ग पर अंडरपास समपार बनवाए जाने की मांग को लेकर आज भारतीय किसान यूनियन जिला इकाई अयोध्या ने गणेश बाबा बाईपास पर बैठक कर विचार परामर्श किया।यहां बैठक जिला अध्यक्ष रमेश चंद्र पांडे व जिला महिला अध्यक्ष सुमन पांडे के नेतृत्व में आयोजित की गई।
जिसमें दर्जनों की संख्या में गॉव के क्षेत्रवासी शामिल हुए।इस दौरान जिला अध्यक्ष रमेश चंद पांडे ने बताया कि इस बैठक में अयोध्या से जाने वाली फोरलेन सड़क पर गणेश बाबा से होकर माया बाजार अस्पताल के सामने तक जो बाईपास बनाया जा रहा है उसे पर अंडरपास एवं समपार नहीं बनाया जा रहा है अंडरपास ना बनाने के लिए से रघुनाथपुर, बनगंवा मार्ग एवं दलतपुर व अन्य गांव वाले लोगों को आने-जाने में बहुत बड़ी परेशानी होगी यहां पर आए दिन भविष्य में दुर्घटना की आशंका बनी रहेगी। वहीं क्षेत्र वासियों का कहना है कि दोनों तरफ से हजारो व्यक्ति डेली यहां से गुजरते है। अगर यह रोड बनकर तैयार होकर चलने लगी तो अगर अंडरपास नहीं बनेगा तो निश्चित ही बड़ी दुर्घटना का शिकार होते रहेंगे।इस अंडरपास समपार बनवाए जाने को लेकर जल्द उच्च अधिकारी से मिलकर समस्या को अवगत कराया जाएगा।
इस मौके पर प्रदेश सचिव श्री राम वर्मा,चंद्र विजय सिंह, पिंकू पांडे, कृपा सिंह, लंबरदार उपाध्याय, गुड्डू पांडे, कलाधर दुबे, विश्वकर्मा यादव, रामचरित्र सिंह, कृपा शंकर सिंह आदि समस्त ग्रामीण वासी मौजूद रहे।
रिपोर्ट- सोनू चौधरी