Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

उत्तर प्रदेशः लगभग सभी जिलों में भारतीय नाई कल्याण विकास सेवा समिति का परचम लहरा रहे संस्था के अध्यक्ष दिनेश शर्मा व सचिव प्रमोद शर्मा व अन्य पदाधिकरी अपने अपने जिले के साथ सभी जिलों में अपने संस्था भारतीय नाई कल्याण विकास सेवा समिति (BNKVSS) के नाम का सभी प्रकार का मदद कर संस्था का परचम लहराते दिख रहे है इंन दिनों पीड़िता सुनीता पत्नी सुरेन्द्र शर्मा ग्राम वर्धा जिला आजमगढ़ के देव हॉस्पिटल सीहीपुर नईगंज डा० आर पी यादव के यहां यूटरस के आपरेशन के लिए एक  यूनिट ब्लड की जरूरत पड़ने पर संस्था सचिव प्रमोद शर्मा के कहने पर संस्था अध्यक्ष दिनेश जी के निर्देश पर श्री राम मेमोरियल नदवंशी शैलेंद्र शर्मा जरूरतमंद पीड़िता को ब्लड सेंटर से एक यूनिट ब्लड तत्काल पीड़िता को उपलब्ध कराया और साथ ही पूरे संस्था के तरफ से सुनीता जी के स्वास्थ के लिऐ ईश्वर से प्रार्थना करते हुए कहा की संस्था जरूरतमंदों के लिए ही बनाया गया है इसलिए जहा तक संस्था के माध्यम से आप सभी के सहयोग से जो हो हकेगा ये संस्था आप सभी के सुख दुःख में सामिल रहेगा साथ ही संस्था से जो बन पड़ेगा ओ आप सभी के लिए करेगा क्योंकि संस्था से जुडा हुआ हर एक व्यक्ति हमारा परिवार है।

रिपोर्ट- अनिकेत ठाकुर

इस खबर को शेयर करें: