वाराणसी। मांडवी ऋषि मंडुवाडीह बाजार मे ऐतिहासिक भेला का मेला में,काफी भीड़ देखने को मिला। दूरदराज से लोग आकर जिसको दमा सांस की बीमारी है वह भेला का जूस पीकर के जाते हैं।
यहां का मेला दीपावली के रात लगती है और रात भर मेला का लोग आनंद लेते हैं।मंडुवाडीह थाना प्रभारी विमल मिश्रा के नेतृत्व में मड़वाड़ीह पुलिस रात भर मेले में ड्यूटी करते नजर आए। ताकि चोरों से जेब कतरों से सुरक्षा हो सके। मड़ुवाड़ीह पुलिस की कार्य शैली बहुत सराहनी रही।
रिपोर्ट- जगदीश शुक्ला