Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

 

भेलूपुर में हुई हत्या में वादिनी द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर घटना को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस उपायुक्त काशी जोन गौरव बंशवाल व अपर पुलिस उपायुक्त काशी सरवणन टी. के निर्देशन में तथा सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर गौरव कुमार के नेतृत्व में गठित भेलूपुर प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार त्रिपाठी की पुलिस टीम द्वारा काफी‌ छानबीन करने के बाद मैनवा पोखरी बजरडीहा के पास से हत्या में शामिल तीनो अभियुक्तों को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार किए गए तीनों अभियुक्त का नाम क्रमश:आदर्श सिंह पुत्र डॉ. दुनिया राम सिंह निवासी मूल पता घुरहूपुर थाना अदलहाट जिला मिर्जापुर हाल पता फ्लैट नंबर 202 सेकंड फ्लोर मातृछाया अपार्टमेंट  केदार नगर कॉलोनी भेलूपुर, दूसरे का करण गौड़ पुत्र सुरेंद्र गौड़ निवासी मूल पता मनियर थाना मनियर जिला बलिया हाल पता ग्राम एकौनी अलीनगर जिला चंदौली, तीसरे का सतीश पटेल पुत्र लालमन पटेल निवासी सिंधी ताली थाना अलीनगर जिला चंदौली बताया गया।

तीनों अभियुक्तों को मीडिया के सामने पेश करते हुए डीसीपी क्राइम सरवणन टी.ने बताया कि अभियुक्तों को वादिनी द्वारा दी गयी तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर तीनों अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गयी‌ है। तीनों अभियुक्तों ने अपना गुनाह कबूल किया है। अभियुक्तों को भा0द0 वि0 की धारा 103(1) बीएनएस के अन्तर्गत मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेजा गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक भेलूपुर सुधीर कुमार त्रिपाठी,व0उ0नि0 घनश्याम मिश्रा, उ0नि0 पवन पाण्डेय, उ0नि0 प्रेम लाल सिंह,का0 दिनेश उपाध्याय,का0 संदीप कुमार,का0 हरिशंकर यादव ,का0 संदीप सिंह आदि शामिल रहे।

इस खबर को शेयर करें: