वाराणसी। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने भेलूपुर एसओ विजयनारायण मिश्रा को लाइनहाजिर कर दिया है। उनके स्थान पर चितईपुर एसओ गोपाल जी कुशवाहा को भेलूपुर थाना प्रभारी बनाया गया है। इसके अलावा पांच अन्य निरीक्षकों और उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया है।
सिंधौरा थाना में उपनिरीक्षक निकिता सिंह को चितईपुर थानाध्यक्ष बनाया गया है। वहीं प्रभारी न्यायालय सुरक्षा ज्ञानेंद्र कुमार त्रिपाठी को प्रभारी निरीक्षक सिंधौरा बनाया गया है। इसके अलावा पुलिस लाइन में तैनात निरीक्षक प्रमोद कुमार पांडेय का प्रभारी डायल 112 के पद पर स्थानांतरण किया गया है।
पुलिस लाइन में तैनात निरीक्षक दिनेश कुमार श्रीवास्तव को प्रभारी न्यायालय सुरक्षा और निरीक्षक अजयराज वर्मा को विवेचना सेल प्रभारी बनाया गया है।