![Shaurya News India](backend/newsphotos/1735022671-whatsapp_image_2024-12-23_at_3.29.46_pm.jpg)
वाराणसी। अपराध नियंत्रण में लापरवाही पर पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने भेलूपुर एसओ विजय कुमार शुक्ला को निलंबित कर दिया है। उनके स्थान पर प्रभारी निरीक्षक साइबर क्राइम थाना विजय नारायण मिश्रा को भेलूपुर का एसओ बनाया गया है। कार्रवाई के बाद महकमे में खलबली मची है।
पुलिस कमिश्नर ने अपराध नियंत्रण, ट्रैफिक कंट्रोल समेत अन्य बिंदुओं की समीक्षा की थी। इसमें भेलूपुर एसओ की लापरवाही और उदासीनता सामने आई। इस पर पुलिस आयुक्त ने उनके खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की।