Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

झज्जर, हरियाणा। विवेक जैन। जनपद झज्जर के छुछकवास गांव में रहने वाले मोनू और सन्नी नाम के भोले हर की पौड़ी से जल भरकर 260 किलोमीटर की पैदल यात्रा करते हुए झज्जर के बेरी पहुॅंचे। भोले अपने कंधे पर जल के साथ-साथ भगवान शिवजी की  भव्य मूर्ति कावड़ साथ लेकर चल रहे है जो लोगों के लिए मुख्य आकर्षण का केन्द्र बन रही है। इसके साथ-साथ भोलों का मधुर और मिलनसार व्यवहार सहज ही लोगों का ध्यान अपनी और आकर्षित कर रहा है। भोलो ने बताया कि उन्होने 11 जुलाई को हरिद्वार से भगौट के लिए हर की पौड़ी से जल उठाया है। बीच में कई शिविरों में विश्राम किया। बताया कि उत्तराखण्ड़, यूपी और हरियाणा के कावड़ सेवकों का व्यवहार बहुत ही मिलनसार रहा। बम-बम भोले और ओम नम शिवाय का जाप करते हुए मंजिल की और बढ़ रहे है। भगवान शिव के आर्शीवाद से रास्ते में किसी प्रकार की कोई परेशानी नही हुई। बताया कि वे शिवलिंग पर विधि-विधान के साथ पूजा अर्चना करते हुए 22 जुलाई को जलाभिषेक करेंगें।

 

 

रिपोर्टर विवेक जैन

इस खबर को शेयर करें: