Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसीः बीएचयू गोल्ड मेडलिस्ट  सतीश कुमार पटेल ने बीएचयू पर आधारित अब तक की सबसे बड़ी पेंसिल चित्र बना कर इतिहास रचा है, इस चित्र को बनाने में  जिस पेपर का इस्तेमाल हुआ है वह कूढ़े में फेका गया था, इसको देख सतीश ने रात में अपने रूम पर लाए फिर उसकी सफाई कर के सिर्फ पेंसिल से ही मूर्त व अमूर्त दोनो रूप में चित्र बनाया है, जिसमे बीएचयूगेट,काशीकेराजा,बीएचयू आईएमएस,बीएचयू  वीटी, फिर सेंट्रल लायब्रेरी, भारत रत्न मदन मोहन मालवीय जी, कृषि विभाग, चाय की दुकान से लेकर गाय, पंछी, पेड़- पौधे छोटी-बढ़ी जीव के साथ बीएचयू आईआईटी जैसे बहुत इंस्टीट्यूट का स्वरूप दिखाई दे रहा है।

चित्र में बीएचयू का पर्यावरण संतुलन बढ़ी सलीनता पूर्वक बना हुआ दिखाई देती हैं।इस चित्र को बनाने में 6 दिन लगे, जिसकी लंबाई 13फीट ओर चौड़ाई 4.6फिट हैं अभी हाल ही में उन्होंने पीपल, बरगद के पत्तो पर शादी का कार्ड बनाकर प्राचीन परंपरा का शुरुआत किया है।सतीश मिर्जामुराद के अदमापुर गांव में रहने वाले और बीएचयू दृश्य कला संकाय से बीएफए , एमएफए किए हैं। यह तीन भाईयो में सबसे छोटे है.

रिपोर्ट- धनेश्वर साहनी

इस खबर को शेयर करें: