Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

बेंगलुरु में हो रही दो दिवसीय राष्ट्रीय पर्यटन प्रतियोगिता  में BHU के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया। तीन दिवसीय राष्ट्रीय विद्यार्थी समागम भाग 4 इस बार संत क्लेरेंट कालेज बंगलुरू में DTORR द्वारा आयोजित किया गया था जिसमे पूरे भारत के विश्वविद्यालय एवं कालेज ने हिस्सा लिया था।  


उत्तर भारत के सभी कॉलेज में BHU को बेस्ट केंपस का प्रथम पुरस्कार मिला । पिछले वर्ष अयोध्या में हुए राष्ट्रीय समागम में भी बी ने बेस्ट कैम्पस का प्रथम पुरस्कार जीता था।

 
इस इवेंट के दूसरे प्रतियोगिता  National Quiz competition जिसमे कृष्ण कुमार एवं सुयश ने भाग लिया उसमे भी बीचयू  को द्वितीय पुरस्कार मिला ।


कार्यक्रम के तीसरे इवेंट बेस्ट Logistics Management में  केशव कुमार ने भाग लिया जिसमे बीचायू को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। Best Tourism Destination reel compitition में इंद्रनील, गोपाल एवं अंकित ने भाग लिया जिसमे बीचयू को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। 


कला संकाय पर्यटन,बीचयू की टीम डा प्रवीण राणा के निर्देशन में इन सारी प्रतियोगिताओं की तैयारी की थी जिसमे कृष्णा कुमार, केशव, सुयश दहौलिया, इंद्रनील श्रीवास्तव,

गोपाल जी एवं अंकित कुमार मौर्या बेहतरीन प्रदर्शन किए।  ये सभी छात्र यात्रा  एवं पर्यटन प्रबंधन विभाग के छात्र हैं। इस तरह के प्रतियोगिता में प्रदर्शन से विद्यार्थियों का आत्मविश्वास के साथ ही पर्यटन के छेत्र में कार्य करने की समझ भी बढ़ती है।


बीचयू की टीम ने चार प्रतियोगिता में भाग लिया तथा चारो में ही पुरस्कार प्राप्त किया। कला संकाय प्रमुख प्रो पांडेय ने सभी को बधाई दी।

रिपोर्ट समीर अली

 

 

इस खबर को शेयर करें: