चन्दौलीः बीएचयू में हो रहे नेशनल कराटे चैम्पियनशिप में श्री दीवाकर भारत गैस एजेंसी मुगलसराय के प्रोपराइटर अमित सिंह की पुत्री भूमि सिंह ने गोल्डमेडल जीतकर चन्दौली जिले का मान बढ़ाया है।।
पिता अमित सिंह ने बताया कि बेटी भूमि कई सालों से कड़ी मेहनत कर गोल्डमेडल प्राप्त की हैं। भूमि सिंह की इस उपलब्धि पर पूरे चन्दौली जिले में एवं उत्तर प्रदेश में हर्षोल्लास का माहौल है। सभी ने उनकी इस उपलब्धि एवं नेशनल कराटे चैम्पियनशिप में चयनित होने पर बधाई दी। उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।