Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

नेपाल भूस्खलन से 2 बसें त्रिशुली नदी में गिरीं। बस में सवार 60 यात्री लापता। बस में सवार 7 भारतीय नागरिकों की मौत की सूचना। 50 से ज्यादा यात्री लापता। राहत बचाव कार्य जारी...

नेपाल में यह हादसा आज सुबह करीब 3:30 बजे हुआ. जिसमें भूस्खलन के कारण लगभग 63 यात्रियों को ले जा रही दो बसें त्रिशूली नदी में बह गईं. फिलहाल दोनों बसों की तलाश जारी है, लेकिन भारी बारिश के कारण बचाव अभियान में परेशानी आ रही है. पुलिस अधीक्षक भावेश रिमल ने बताया कि नेपाल पुलिस और सशस्त्र पुलिस बल के जवान बचाव अभियान में जुटे हुए हैं.

 


नेपाल में आज सुबह भूस्खलन के कारण लगभग 63 यात्रियों को ले जा रही दो बसें त्रिशूली नदी में बह गईं. जानकारी के अनुसार दोनों बसों में बस चालकों सहित कुल 63 लोग सवार थे. यह हादसा सुबह करीब साढ़े तीन बजे हुआ है. चितवन के जिलाधिकारी इंद्रदेव यादव ने बताया कि हम घटना स्थल पर हैं और तलाशी अभियान जारी है. लगातार बारिश के कारण रेस्क्यू में बाधा आ रही है

 

 

आस पास की खबरों व विज्ञापन देने व हमारे चैनल में कार्य करने के लिये इच्छुक पुरूष, महिला सम्पर्क करें...

9473893322,9628181526, 9305321921,6388104366

इस खबर को शेयर करें: