![Shaurya News India](backend/newsphotos/1720695887-whatsapp_image_2024-07-11_at_3.22.13_pm.jpg)
फ्री फलीस्तीन" का नारा लगाने वाले छात्रों को देश से बाहर निकाला
ग्रेजुएशन सेरेमनी के दौरान कुछ छात्रों ने लगाए थे "फ्री फलीस्तीन" के नारे
इन सभी छात्रों को UAE ने सबक सिखाते हुए यूनिवर्सिटी और देश से बाहर निकाल दिया है
छात्रों ने फलीस्तीन के स्कार्फ़ भी कार्यक्रम के दौरान ओढ़ रखे थे
सोचिये ये कार्यवाही यदि भारत मे हुई होती तो शोर मच जाता कि अल्पसंख्यकों की आवाज को दबाया जा रहा है
रिपोर्ट रोशनी