![Shaurya News India](backend/newsphotos/1734779454-whatsapp_image_2024-12-21_at_1.58.31_pm.jpg)
बस्तर में NIA की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 10 जवानों की जान लेने वाला खूंखार नक्सली बांद्रा ताती को गिरफ्तार कर लिया है।
यह गिरफ्तारी अरनपुर इलाके से हुई है। नक्सली बांद्रा ताती पर 10 जवानों और एक नागरिक की हत्या करने का आरोप है।
अन्य नक्सलियों के साथ बांद्रा ताती आतंकी हमले की साजिश में सीधे तौर पर शामिल था।
ताती IED के परिवहन के अलावा घातक हमले को अंजाम देने के लिए सहायता प्रदान किया था।