Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

गाजीपुर। आय प्रमाणपत्र जारी करने के नाम पर चल रहे फर्जीवाड़े पर प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए बड़ी कार्रवाई की है। डीएम आर्यका अखौरी ने इस प्रकरण में सात लेखपालों को निलंबित कर दिया है, जबकि जखनियां तहसील में तैनात संविदा पर कार्यरत पांच कंप्यूटर ऑपरेटरों पर मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है।
यह कार्रवाई अमर उजाला द्वारा प्रकाशित खबर को गंभीरता से लेने के बाद की गई। निलंबित लेखपालों में सदर, जमानिया, जखनियां, सैदपुर से एक-एक और कासिमाबाद से तीन लेखपाल शामिल हैं।
इसके साथ ही पांचों तहसीलों के तहसीलदारों से स्पष्टीकरण मांगा गया है। वहीं सीडीओ संतोष कुमार वैश्य के स्टेनो राधेश्याम यादव का तबादला जखनियां तहसील कर दिया गया है, क्योंकि जांच में यह भी सामने आया कि उनकी बेटी पूजा की नियुक्ति आंगनबाड़ी पद पर मनिहारी ब्लॉक के चौखड़ी गांव में हुई है, जिस पर सवाल उठे हैं।

 

इस खबर को शेयर करें: