मोदी सरकार ने आम जनता, किसान और छोटे उद्यमियों को राहत देते हुए GST दरों में बड़ा बदलाव किया है। अब सिर्फ दो स्लैब 5% और 18% ही रहेंगे, जबकि 12% और 28% स्लैब खत्म कर दिए गए हैं। नई दरों के मुताबिक रोटी-पराठा और दूध पर कोई कर नहीं लगेगा,
वहीं जीवनरक्षक दवाओं, स्वास्थ्य और जीवन बीमा पर भी जीएसटी शून्य होगा। दूसरी ओर, तंबाकू, सिगरेट और लग्जरी कारों पर 40% टैक्स लगेगा। किसानों को भी फायदा होगा क्योंकि जैव कीटनाशक और कृषि उपकरण सस्ते कर दिए गए हैं।