![Shaurya News India](backend/newsphotos/1713608947-53222cef-0db9-4892-aa4f-37bd932d9f03.jpg)
उत्तर प्रदेशः पावर कारपोरेशन लिमिटेड स्मार्ट प्रीपेड मीटर में चीन निर्मित उपकरण का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा। यूपी पावर कारपोरेशन के प्रबंध निदेशक पंकज कुमार ने इस संबंध में मध्यांचल विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक को स्पष्ट निर्देश जारी किए हैं। पावर कारपोरेशन ने साफ किया है कि स्मार्ट प्रीपेड मीटर के संबंध में बिजली कंपनियों को विद्युत मंत्रालय की गाइडलाइन का पालन करना होगा।