
* मामला वाराणसी जिले के बड़ागांव थाने के हसनपुर गांव का
* भदोही से बड़ागांव के हसनपुर गांव में आई थी बारात
* रात में धूमधाम से संपन्न हुई शादी की सभी रस्में
* सुबह होते ही नवविवाहित दुल्हन अचानक हो गई गायब
* दूल्हा और बाराती दुल्हन के दरवाजे पर कर रहे इंतजार
* परिवार वालों से पूछताछ के बाद भी दुल्हन का नहीं मिला कोई सुराग
* दुल्हन के फरार होने की खबर से पूरे गांव में मचा है हड़कंप
* थक-हारकर दूल्हे के परिवार ने पुलिस को दी सूचना
* 112 पुलिस और बड़ागांव थाना पुलिस पहुंची मौके पर
* दूल्हे पक्ष ने इसे धोखा बताते हुए कार्रवाई की मांग की
* क्या शादी के पहले से प्रेम प्रसंग था या दुल्हन दूसरे किसी वजह से भागी?