
16 लाख 37 हजार राशन कार्ड रद्द किए गए हैं। यह कार्ड मृतक
व्यक्तियों के नाम पर थे, जिसपर प्रत्येक महीने 5 किलो अनाज लिया
जा रहा था। E-KYC से खुलासा होने के बाद खाद्य उपभोक्ता एवं
संरक्षण विभाग ने अवैध राशन कार्ड कैंसिल कर दिए हैं। वहीं, 2 लाख
77 हजार ऐसे लोग सामने आए हैं जो बिहार से बाहर हैं और दोनों
राज्यों में सरकारी अनाज ले रहे हैं।