![Shaurya News India](backend/newsphotos/1724919516-whatsapp_image_2024-08-29_at_1.10.02_pm.jpg)
ढाका के झील में तैरता मिला महिला पत्रकार का शव!
32 वर्षीय महिला पत्रकार की पहचान सारा रहनुमा के रूप में हुई है।
रहनुमा एक बांग्ला-भाषा चैनल में न्यूजरूम एडिटर थी।
ढाका के हाटीर झील में बुधवार को मिला जिसके बाद सनसनी फैल गयी।
बांग्लादेश में मोहम्मद यूनुस की अंतरिम सरकार बनने के बाद ही लगातार हिंसा जारी है।