भरथरा पेट्रोल टंकी से लोहता रेलवे फाटक तक बनाए गई पीडब्ल्यूडी की रोड में ठिकेदार के द्वारा लूट घसोट अभी 2 ,3 दिन नही बीता जगह जगह सड़के उखाड़ना शुरू हो गया और मानक और गुणवत्ता के खिलाफ ठेकेदार के द्वारा बनाई गई सड़क में बहुत बड़ा घोटाला किया जा रहा है
लोहता भारथरा गांव के निवासी के लोगों के द्वारा बतलाया गया कि रात को सड़क का निर्माण कर रहे हैं सड़क में मानक के अनुसार गुणवत्ता नहीं दिखाई दे रही है
जगह जगह सड़के की गिट्टी उखाड़ना शुरू हो गया है और कई जगह गड्ढे बन गए हैं जिसे आवागमन इतनी अधिक वाहन का है जिसे जगह-जगह सड़क उखाड़ना शुरू हो गया है
वहां के नागरिकों के द्वारा बनाई गई सड़क ठेकेदार के खिलाफ बहुत बड़ा आक्रोश देखने को मिला ऐसे ठेकेदार के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए और दुर्घटना की संभावना बढ़ गई है
रिपोर्ट अशोक कुमार गुप्ता
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1725687623-54171287.jpeg)