वाराणसी के विकास खंड आराजीलाइन क्षेत्र के कोरौत गांव में ऐतिहासिक विराट कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया। जहां रविवार की सायं सम्पन्न हुआ।
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1708942131-148025498.jpeg)
इस कुश्ती दंगल में राज्य स्तरीय एवं कई अन्य प्रदेशों के नामी-गिरामी पहलवानों तथा क्षेत्रीय पहलवानों ने भाग लिया। अपने दाव पेंच के कला को प्रदर्शन कर एक दूसरे पहलवान को पटखनी देने के लिए जोर आजमाइश की।
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1708942151-1785563227.jpeg)
जहां विराट कुश्ती दंगल में जगापट्टी गांव निवासी मेघु पहलवान अखाड़े के गोपी पहलवान और दाडी मुगलसराय के पहलवान सतपाल के बीच कुश्ती कराई गई, जो काफी रोचक कुश्ती रही गोपी पहलवान का अच्छा खासा दबदबा रहा। जिसे देख दर्शक काफी देर तक तालियां बजाते रहे।
वहीं विराट कुश्ती दंगल कमेटी के आयोजक मेघु पहलवान ने बताया कि कोरौत गांव में कई सालों से यह दंगल ग्रामीणों के सहयोग से कराई जा रही है। इस कुश्ती दंगल में 65 जोड़ी पहलवानों की कुश्ती कराई गई।
इस मौके पर प्रमुख रूप से भाजपा नेता पूनम मौर्या, सपा जिला अध्यक्ष सुजीत यादव लक्कड़ पहलवान, प्रमुख जी संजय यादव, जिला पंचायत सदस्य सुनील सिंह, पहलवान लाल जी सिंह, पहलवान मनोहर समेत क्षेत्र की सम्मानित जनता मौजूद रहे।