
वाराणसी। भेलुपुर थाना क्षेत्र के दुर्गाकुंड चौकी अंतर्गत घसियारी टोला क्षेत्र के रहने वाले विक्की बिंद 25 साल की रविंद्रपुरी पुल के समीप चाय की दुकान पर गर्दन पर करंट लगने से मौत हो गई। जिस वक्त युवक को करंट लगा दुकान पर कोई नही था। कुछ देर बाद दुकान पर आसपास के लोगों ने युवक को करंट की चपेट में पड़ा देखा तो युवक को पास के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया। जहाँ युवक को डॉक्टरों ने मृतक घोषित कर दिया। मृतक के 4 भाई राजेश, बच्चा, गुड्डू में सबसे छोटा था। एक बहन है जिसकी शादी पहले ही हो चुकी है। मृतक के पिता अशोक बिंद की 8 साल पहले ही मौत हो चुकी है। मृतक गाड़ी मैकेनिक का काम करता था। और अपने बड़े भाई बच्चा के साथ उसकी चाय की दुकान पर भी काम करता था।