दानगंज , चोलापुर थाना क्षेत्र के दानगंज चौकी के ग्राम तरावं में हाईवे पर गुरुवार शाम को रोडवेज बस वह बाइक की टक्कर बाइक सवार तीन युवक घायल हो गए वाराणसी से आजमगढ़ की तरफ जा रही रोडवेज बस तेज रफ्तार से बाइक चला रहे युवक बस में पीछे से जा टक्कर मार दी और गंभीर रूप से घायल हो गये,
घायलों में कार्तिक सिंह पुत्र राजेश सिंह 16 वर्ष शेष यादव पुत्र राजेंद्र यादव उम्र 16 वर्ष अंश यादव पुत्र राजेंद्र यादव उम्र 16 वर्ष निवासी ग्राम सुआरी। घटना किस योजना पर पहुंची, पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से चोलापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया जहां स्थिति गंभीर बनी हुई है
रिपोर्ट अभिषेक श्रीवास्त
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1737875738-1849430058.jpeg)