Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चन्दौलीः धीना कमालपुर मार्ग पर रैथा गांव के समीप बाइक सवार ने ट्रैक्टर ट्राली में टक्कर मार दिया।इससे मौके पर बाइक चालक की मौत हो गई।वही बाइक पर सवार युवक सड़क पर गंभीर रूप से घायल गया।ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए कमालपुर में निजी अस्पताल भर्ती कराया।जंहा हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।पुलिस शव व बाइक को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई।


धीना थाना क्षेत्र के भैंसा गांव निवासी 35 वर्षीय मुकेश कुमार राय उर्फ राजू की पत्नी रिंकू देवी का चार साल पूर्व निधन हो चुका है।जबकि दम्पति को दो पुत्रों में 10 वर्षीय किशन व 5 वर्षीय नंद कुमार है।जबकि छोटे पुत्र नंदकुमार का शुक्रवार को जन्मदिन था।इसको देखते हुए मुकेश राय जन्मदिन का सामान खरीदने के लिए बाइक पर 55 वर्षीय सहेन्द्र राजभर को बैठाकर कमालपुर बाजार जा रहे थे।अभी वह जैसे ही रैथा गांव के सामने पहुंचे कि ट्रैक्टर ट्राली में जोरदार टक्कर मार दिए।इससे बाइक चालक मुकेश राय की मौके पर ही मौत हो गयी।जबकि बाइक पर सवार सहेन्द्र राजभर सड़क पर गिरकर बुरी तरह से घायल हो गया।ग्रामीणों की सूचना पर धीना थाना उपनिरीक्षक मनेश शंकर द्विवेदी, चौकी इंचार्ज कमालपुर सतीश प्रकाश अपने हमराहियों संग मौके पर पहुंचकर घायल सहेन्द्र राजभर को इलाज के लिए पुलिस गाड़ी से कमालपुर निजी अस्पताल भेंजवाया।जंहा हालत गंभीर होने पर सरकारी एम्बुलेंस से जिला चिकित्सालय भेज दिया।धीना थाना उपनिरीक्षक मनेश शंकर द्विवेदी ने बताया कि मृत के जेब में मिले कार्ड व डायरी से इन लोगों की पहचान भैंसा गांव निवासी मुकेश राय के रूप में हुई।शव व बाइक को कब्जे में लेकर अगली कार्रवाई हो रही है।सूचना पर पूर्व प्रधान संतोष राय के भाई विजय बहादुर राय व परिजन थाने पर पहुंच गए।

रिपोर्ट- अलीम हासमी

इस खबर को शेयर करें: