धानापुर थाना क्षेत्र के भदाहूं गांव के रहने वाले जय सिंह मौर्य (उम्र 45 साल) को सूरत कमाने जाने के लिए टिकट कंफर्म हो गया था, लेकिन विधि के विधान को कौन टाल सकता है।
जय सिंह मौर्य की बाईक और तेज रफ्तार ट्रैक्टर से टकरा गया। टक्कर के बाद बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया।
आनन-फानन में लोगों ने जय सिंह को धानापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर ले गए, जहां डाक्टरों ने गंभीर स्थिति देखकर ट्रॉमा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया।
वहीं पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इसके बाद भदाहु चौकी प्रभारी शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही में जुट गये।
बताते चले की भदाहू निवासी जमुना मौर्य के बड़े बेटे जय सिंह मौर्या (45) वर्ष सूरत (गुजरात) मे ट्रक ड्राइवर है।
पिछले दो माह से वो छुट्टी लेकर अपने गांव भदाहू मे रहते थे। अचानक घर का इन्वर्टर खराब हो गया जिसे लेकर वो सकलडीहा बाजार मे बनवाने चले गये। इन्वर्टर को बनवा कर जब वो वापस आ रहे थे तभी आवाजापुर शहीद कैप्टन विजय प्रताप सिंह महाविद्यालय के समीप तेज़ रफ़्तार ट्रेक्टर और बाइक की टक्कर हो गयी।
जिसमे बाइक सवार जय सिंह को काफी चोट लग गयी। आनन फानन मे गांव और घर के लोग उनको लेकर धानापुर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लेकर आये यहा डॉक्टर ने जिला अस्पताल ले लिए रेफर कर दिये। रास्ते मे जाते समय जय सिंह मौर्य की मृत्यु हो गयी।
मृतक की माँ देवमुनी देवी व पत्नी शशिकाला मौर्या का रो रोकर बुरा हाल हो गया। मुख्य अग्नि मृतक का बड़ा बेटा अमित मौर्या ने दिया।