![Shaurya News India](backend/newsphotos/1725180186-whatsapp_image_2024-08-31_at_7.56.51_pm.jpg)
सकलडीहा चंदौली। शनिवार को सकलडीहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर एक घायल युवक को एंबुलेंस के माध्यम से लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत गंभीर देख जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। वहीं घायल युग के पैर से रक्तस्राव के साथ हालत गंभीर देखी जा रही थी।
वही जब इस संबंध में उपस्थित लोगों से जानकारी प्राप्त की गई तो लोगों ने बताया कि उदय कुमार राय उम्र 20 वर्ष पिता दशरथ राय ओड़ौली ग्राम सभा का निवासी है। जो दिवाकरपुर ग्राम सभा स्थित खेत में घायल अवस्था में पड़ा हुआ था।
वहीं लोगों द्वारा घायल युवक को देखे जाने के पश्चात 108 नंबर के एंबुलेंस को सूचना दी गई। जिस पर एंबुलेंस द्वारा घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया। वहीं जैसे ही इस घटना की जानकारी गांव वालों को प्राप्त हुई दर्जनों की संख्या में लोगों की भीड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर उपस्थित हो गई।
वहीं उपस्थित चिकित्सकों द्वारा घायल युवक का प्राथमिक उपचार करने के साथ हालत गंभीर देख जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया, जहां घायल युवक का उपचार प्रारंभ है।
रिपोर्ट अलीम हाशमी