
वाराणसी के मिर्जामुराद थाना क्षेत्र में मंगलवार दोपहर बाइक सवार बदमाशों ने सरेराह महिला से मंगलसूत्र लूट लिया। महिला एक शादी समारोह से लौट रही थी और उसके साथ बच्चे भी थे। वारदात को अंजाम देकर नकाबपोश बदमाश मौके से फरार हो गए। महिला उन्हें पकड़ने के लिए चीख चिल्लाती और बिलखती रही।
खरगरामपुर (मिर्जामुराद) निवासिनी पूनम अपनी मां और बच्चों के साथ वाराणसी चौकाघाट में एक शादी समारोह में शामिल होकर लौट रही थीं।
मंगलवार दोपहर राने चट्टी तक बस से आने के बाद वे पैदल घर जा रही थीं। जब वे श्याम माता मंदिर के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर पहुंचीं, तभी बाइक सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने झपट्टा मारकर उनके गले से सोने का मंगलसूत्र लूट लिया और फरार हो गए।
घटना के बाद पूनम सड़क पर मदद के लिए चिल्लाती रही, लेकिन किसी ने उसकी नहीं सुनी। इस दौरान कई पुलिसकर्मी उसी रास्ते से गुजरे, लेकिन किसी ने भी रोती-बिलखती महिला से वारदात नहीं पूछी पीड़िता के
मुताबिक, मंगलसूत्र की कीमत 80 हजार से 1 लाख रुपए के बीच थी। यह उनके पति अवधेश ने बड़ी मेहनत से पैसे जोड़कर बनवाया था, जिसे बदमाशों ने एक झटके में छीन लिया।