![Shaurya News India](backend/newsphotos/1733118433-whatsapp_image_2024-12-02_at_9.38.14_am.jpg)
पड़री पुलिस मां - बेटे के शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई में जुटी।
घटना के बाद भाग रहे ट्रेलर को पड़री पुलिस लिया हिरासत में।
मृतका शुषमा देवी पत्नी प्रदीप प्रजापति उम्र 27 वर्ष निवासी लोकापुर पड़री।
मृतक बच्चे का नाम डुग्गु चार माह
घायल बाइक चालक मृतका के भाई राजू उम्र 23 वर्ष को मंडलीय अस्पताल भेजा गया है।
अपना दल (एस) नेता दुर्गेश पटेल ने जानकारी दी है कि इस दुःखद घटना के प्रकरण में केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने
मृतकों का पोस्टमार्टम रात में ही कराने हेतु जिलाधिकारी से वार्ता कर करवाने की बात कही।