भदोहीः गोपीगंज कोतवाली के अमवा गांव मे राष्ट्रीय राजमार्ग अमवा जगन्नाथपुर संपर्क मार्ग पर ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार एस आई नेमतुल्ला 52 वर्ष की मौत हो गई।
घटना के बारे में बताया जाता है कि गाजीपुर के तुर्रा गांव निवासी नेम तुल्ला 52 वर्ष जो गोपीगंज कोतवाली में तैनात है। हलका नंबर एक की जिम्मेदारी उन्हें दी गई थी।बुधवार को सुबह क्षेत्र में गए हुए थेl राजमार्ग से जुड़े अमवा जगन्नाथ पुर संपर्क मार्ग पर गांव की ओर जा रहे ट्रक की चपेट में आ गए जिससे गंभीर रुप से घायल हो गयेl घायला अवस्था में उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया।
मौत की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिस कर्मी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच गए।पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रभात राय समेत जनपद के अन्य अधिकारी घटना की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच गये।एस आई के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी की जा रही है। चालक ट्रक छोड़ कर मौके से फरार हो गया है।
रिपोर्ट- जलील अहमद