कौशाम्बी करारी कोतवाली क्षेत्र के तियरा मोड़ के समीप शनिवार की शाम एक बाइक सवार युवक को बेकाबू टैंकर ने कुचल दिया। इससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। साथ ही बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने भाग रहे टैंकर को पकड़ लिया। चालक व टैंकर को पुलिस ने हिरासत में लिया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मचा है।
जानकारी के अनुसार मंझनपुर थाना क्षेत्र के फैजीपुर गांव का मनोज लोधी उर्फ दरोगा उम्र 22 वर्ष पुत्र फूलचंद्र करारी के जमदुआ गांव बारात में शामिल होने गया था। शनिवार की शाम करीब 4 बजे वह बाइक पर सवार होकर तियरा जमालपुर रिश्तेदारी जा रहा था। जैसे ही वह तियरा मोड़ के समीप पहुंचा प्रयागराज की तरफ से आ रहे बेकाबू तेल टैंकर ने उसे टक्कर मार दिया। इससे वह बाइक समेत सामने सड़क पर आ गया। इसके बाद टैंकर मनोज को कुचलते हुए निकल गया। इससे उसकी मौके पर ही सांसे थम गई। मोटरसाइकिल भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। सड़क हादसे की सूचना पर पहुंचे सीओ मंझनपुर शिवांक सिंह, इंस्पेक्टर विनीत सिंह ने भाग रहे टैंकर को पकड़ लिया। पुलिस ने टैंकर समेत चालक को हिरासत में लिया है। हादसे के बाद युवक के परिजनों में कोहराम मचा है।
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1737875738-1849430058.jpeg)