![Shaurya News India](backend/newsphotos/1734593186-whatsapp_image_2024-12-18_at_11.45.18_pm.jpg)
वाराणसी मडुवाड़ीह थाना अंतर्गत बरेका स्थित क्रीड़ा मैदान में क्रिकेट खेलते समय विशाल पटेल पुत्र स्वर्गीय नागेंद्र पटेल निवासी ग्राम अखरी पोस्ट कुरहुआ थाना रोहनिया जिला वाराणसी अपनी बाइक टीवीएस अपाची रेड कलर गाड़ी नंबरUP65DH 5465 गाड़ी खड़ी करके मैच खेल रहा था
उसके बाद प्रार्थी समय लगभग 1:30 पर मैच खेल कर वापस आया तो देखा गाड़ी गायब थी प्रार्थी काफी खोजबीन किया
थक हार कर प्रार्थी ने थाना अध्यक्ष मंडुआडीह को गुमशुदी की रिपोर्ट दर्ज करने हेतु लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया जानकारी के अनुसार क्षेत्र में आए दिन चोरी चैन स्केचिंग बाइक चोरी आम बात हो गई क्षेत्रीय जनता काफी त्रस्त हो चुकी है