![Shaurya News India](backend/newsphotos/1730268460-whatsapp_image_2024-10-29_at_3.51.34_pm.jpg)
चन्दौली सकलडीहा।क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय पटपरा व जनता जनार्दन लघु माध्यमिक विद्यालय पटपरा के लगभग 500 बच्चों में बैगवितरण मुख्य अतिथि छांगुर चौहान द्वारा वितरित किया गया। इस दौरान शिक्षा के प्रति बच्चों को जागरूक करने का भी काम किया गया।
चौहान एकता फाऊंडेशन के तत्वावधान में सोमवार को प्राथमिक विद्यालय व जनता जनार्दन लघु माध्यमिक विद्यालय पटपरा में पूर्व ग्राम प्रधान राजेश चौहान व पूर्व प्रधान सोमेश्वर चौहान के सहयोग से लगभग 500 बच्चों में बाग वितरित किया गया। इस दौरान इन्होंने कहा कि इन विद्यालय में सिर्फ गरीब परिवार के ही बच्चे शिक्षा ग्रहण करते हैं।
जिसके वजह से हम लोगों को बैग वितरण करने का फैसला लिया। वहीं मुख्य अतिथि ने भी कहा कि शिक्षा के माध्यम से ही गरीबी मिटाई जा सकती है। कॉन्वेंट स्कूलों में तो सभी लोग अपने बच्चों को शिक्षा दिलवाने का काम कर लेते हैं।
लेकिन गरीब परिवार के बच्चे इन्हें सरकारी विद्यालय से पढ़कर आगे बढ़ने का काम कर सकते हैं। इसलिए ऐसे लोगों को हम लोगों के सहयोग की जरूरत पड़ती है। इस मौके पर अजय चौबे, अशोक चौहान ,संजीव चौबे, बी राम,ममता पांडेय, निशि प्रभा चौबे सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट आलिम हाशमी