वाराणसीः अधिकारियों द्वारा कर्मचारियों से अभद्र भाषा का प्रयोग,धमकाने, गाली गलौज, मूलभूत सुविधाओं को मुहैया नहीं कराने से क्षुब्ध होकर संगठन द्वारा शुक्रवार को अधिशाषी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड द्वितीय, बरईपुर वाराणसी का घेराव करने के सम्बन्ध में। ![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1706940030-1250141879.jpeg)
विद्युत मजदूर संगठन एवम विद्युत संविदा मजदूर संगठन, वाराणसी के जिला अध्यक्ष उदयभान दुबे के नेतृत्व में शुक्रवार को विद्युत वितरण खण्ड- द्वितीय,वाराणसी से द्विपक्षीय वार्ता किया गया।
द्विपक्षीय वार्ता हेतु संगठन के ओर से राहुल कुमार,वेद प्रकाश राय,संजय सिंह,विजय नारायण हिटलर,प्रशान्त सिंह,उदयभान दुबे, राजकुमार यादव,रंजित पटेल,धनंजय सिंह,घनश्याम जी, अरविन्द कुमार यादव, विकास पाल, तरुण राय,जे पी एन सिंह,अजीत सिंह, राजू अंबेडकर,रविन्द्र पटेल,गुलाब यादव, पवन शर्मा,ओ पी भारद्वाज, रजनीश पाठक,श्याम सुन्दर, कुमार सोनल,धीरज चौरसिया प्रियांशु सिंह आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1706940045-284866674.jpeg)
*संगठन के संगठन मंत्री रंजीत पटेल ने बताया कि उपखण्ड अधिकारी मंगला श्रीवास्तव, राजातालाब उपकेन्द्र एवम राजेश यादव,आराजीलाइन द्वारा आए दिन कर्मचारियों से अभद्रभाषा का प्रयोग किया जा रहा है एवम कैश काउंटर पर इंटरनेट,पेपर, पीने योग्य पानी,शौचालय,सुरक्षा उपकरण आदि समस्याओं के संदर्भ में अधिकारियों से वार्ता करने पर इनके द्वारा कर्मचारियों को धमकाया जाता है कि आपका स्थानांतरण करना होगा या निलंबित करने की धमकी दिया जाता है।
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1706940067-1180196654.jpeg)
संगठन के पूर्वांचल महामंत्री ने अधिशाषी अभियन्ता से दो टूक में विरोध दर्ज करते हुए उक्त एसडीओ के विरुद्ध कार्यवाही की मांग किया और कहा की अगर अधिकारियों द्वारा अपनी भाषा शैली में सुधार नहीं किया गया तो एसी स्थिति में संगठन आंदोलन को बाध्य होगा जिससे उत्पन्न होने वाली औधौगिक अशान्ति समस्त जिम्मेदारी अधिशासी अभियन्ता या प्रबंधन की होगी।
रिपोर्ट- धनेश्वर साहनी
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1706940135-170528135.jpeg)
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1706940144-971713867.jpeg)