डीडीयू नगरः रेलवे क्षेत्र के लोको कॉलोनी में कंडम घोषित क्वार्टर में रह रही बिरहा 35 वर्षीया गायिका नीतू यादव का मंगलवार की सुबह दुपट्टे के फंदे से लटकता हुआ शव मिला। नीतू पति से अलग रेलवे क्वार्टर में रह रही थी। महिला की मौत की सूचना पर पुलिस के साथ आरपीएफ और फोरेंसिक टीम पहुंची और जांच पड़ताल की। अलीनगर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई।
मूल रूप से धानापुर निवासी नीतू यादव की शादी ओड़उला गांव निवासी लोकगीत गायक संजय यादव के साथ हुई थी। दोनों से दो बच्चे पैदा हुए। छह माह पहले एक बच्चे की मौत हो गई। वहीं पति पत्नी के बीच किसी बात को लेकर अलगाव हो गया। बड़ा बेटा पति के साथ रह रहा था। वहीं नीतू पिछले कुछ दिनों से लोको कॉलोनी में सहकर्मी बिरहा गायक रामाशीष यादव के साथ रह रही थी। इन दिनों नीतू यादव के भाभी सविता का ऑपरेशन मुगलसराय के एक निजी चिकित्सालय में हो रहा था। सोमवार की देर शाम राम आशीष यादव डिहवा गांव में आयोजित बिरहा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए चला गया। मंगलवार की सुबह लगभग दस बजे वह वापस आया। यहां आने पर क्वार्टर का दरवाजा खटखटाया। अंदर से न कोई आवाज और न दरवाजा खुला। तब वह बाउंड्रीवॉल फादकर अंदर घुसकर देखा नीतू यादव छत में लगे छड़ में दुपट्टे के फंदे के सहारे लटक रही थी। रामाशीष की सूचना पर पुलिस के साथ रेलवे सुरक्षा बल की टीम पहुंच गई। वहीं फोरेंसिंक टीम ने पहुंच कर साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। महिला ने आत्महत्या क्यों कि यह किसी की समझ में नहीं आ रहा है। इस संबंध में अलीनगर थानाध्यक्ष शेषधर पांडेय ने बताया कि महिला की मौत के कारणों का जांच किया जा रह है।
रिपोर्टर- चंचल सिंह
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1715750425-145039295.jpg)
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1715750434-1026690949.jpg)