चंदौली। चकिया तहसील के शिकारगंज क्षेत्र मूडहूआ दक्षिणी इस साल सन्त गुरु रविदास की 647 की जयंती धूमधाम से मनाई गई
संत रविदास जी की समाज में उच्च नीच भेद को अपने जगह दोहे के माध्यम से खंडन किया था
संत रविदास जयंती पर विभिन्न क्षेत्र में कार्यक्रम कीर्तन धूमधाम से मनाया गया
संत रविदास जी जयंती क्षेत्र में भक्ति भाव से रात जागरण करते हुए कीर्तन किया गया
जिसे संत रविदास जी की प्रतिमा लेकर क्षेत्र में प्रभात फेरी निकाल कर भ्रमण किया गया
क्षेत्र के विभिन्न नेवाजगंज, हेतिमपुर, शिकारगंज, गायघाट ,भांगड़ा, अमारा दक्षिणी, बलिया कला, बलिया खुर्द, रघुनाथपुर, रामपुर ,भौभरा, डीकहीं, बोदलपुर, गांव में संत रविदास जी की धूमधाम से मनाया गया महिला, लड़कियों, युवक ,बुजुर्ग, सभी ने लिया
डॉ भीमराव अंबेडकर समिति महुआ दक्षिणी शिकारगंज संत रविदास शिरोमणि के परिसर में क्षेत्र के विभिन्न प्रमुख दलों के साथ कार्यक्रम का आयोजन सफल संपन्न हुआ
समिति के अध्यक्ष महेंद्र राव ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासन की व्यवस्था लगी हुई है संत शिरोमणि रविदास जी महाराज के दरबार में सभी अनुयायियों का स्वागत अभिनंदन है
मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे विधायक कैलाश आचार्य ने संबोधन में कहा कि संत शिरोमणि रविदास जी समाज में उच्च नीच भेदभाव खंडन किया एवं समाज को एक सामान लाने का काम किया जिससे समाज में विभिन्न कुरीतियां का समाप्त हो सका
समाज को ने ऊंचाई पर लाने का संत शिरोमणि रविदास जी ने काम किये ,