अंबेडकर नगरः जिले में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के जन्म दिन के अवसर पर भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष कपिल देव वर्मा के साथ दर्जनों भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिला चिकित्सालय के रक्त केंद्र में रक्तदान किया. आपको बता दें कि रक्तदान केंद्र में रक्तदान के अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष कपिल देव वर्मा ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता विभिन्न समाज सेवा कार्य के साथ ही समय समय पर मानव जीवन के लिए महत्वपूर्ण रक्त का दान करते रहते हैं.
उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता अपने पूर्व प्रदेश अध्यक्ष जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के जन्म दिवस के अवसर पर जरूरत मंद लोगों को रक्त की कमी नहीं हो उनकी जरूरत को पूरा करने के उद्देश्य से रक्तदान किया है. उन्होंने कहा कि मेरा प्रयास रहता है कि किसी के भी साथ रक्त की कमी से कोई दुर्घटना न घटे. उन्होंने लोगों को रक्त दान के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि आम जन खुशहाल और स्वस्थ रहे इसके लिए सभी को रक्तदान अवश्य करते रहना चाहिए.
इस मौके पर रक्तदान करने वालों में शामिल जिला महामंत्री अमरेंद्र कांत सिंह,सुरेश कन्नौजिया,दिलीप पटेल,युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष अखण्ड प्रताप वर्मा, कुलदीप सिंह,जितेंद्र कुमार वर्मा,शुभम वर्मा, अंकित वर्मा,धीरू वर्मा, गुड्डू सिंह, सुल्तान पटेल, सुरजीत वर्मा, विजय वर्मा,अमित यादव आदि मौजूद रहे.