![Shaurya News India](backend/newsphotos/1733473264-whatsapp_image_2024-12-05_at_6.49.00_pm.jpg)
चन्दौली तारा जीवनपुर।सरकार शिक्षक और छात्रों के साथ बेईमानी करने पर तुली है। वित्तविहीन शिक्षकों को मानदेय नहीं मिल रहा है। वहीं ओबीसी छात्रों छात्रवृत्ति नहीं मिल पा रही हैं ।उक्त बातें विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष और शिक्षक एमएलसी लाल बिहारी यादव ने गुरुवार को राम जानकी जुम्मे हाई स्कूल अलीनगर व आजाद इंटर कॉलेज गौसपुर में सम्मान समारोह के दौरान कही।
कहाकि गरीब परिवार के छात्र शिक्षा से वंचित सोने जा रहे हैं। सरकारी विद्यालय से लेकर बिजली विभाग तक प्राइवेट हाथों में सरकार देने जा रही है। जिससे गरीब गरीब व अमीर अमीर होता जा रहा है। भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने वाली सरकार भाजपा की सरकार है। जिसकी कथनी और करनी में बहुत अंतर है। कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। छात्राएं महिलाएं सुरक्षित नहीं है।
अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। इस पर लगाम लगाने वाला कोई नहीं है। मौजूदा सरकार से जनता पूरी तरह त्रस्त हो चुकी हैं। लेकिन पुलिस प्रशासन का भय दिखाने के साथ-साथ आम जनता को डराने का भी काम सरकार द्वारा किया जा रहा है।
वही स्नातक एमएलसी आशुतोष सिन्हा ने सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि बेरोजगारी चरम पर पहुंच चुकी है।
नौजवान सड़क छाप होकर रोजगार घूम रहा है। लेकिन इनको रोजगार व नौकरी देने का सरकार काम नहीं कर पा रही है।इस मौके पर पूर्व प्रमुख बाबू लाल यादव,इंद्रजीत शर्मा, प्रबंधक बैजनाथ यादव, प्रधानाचार्य सुरेश यादव, सुदामा यादव, चंद्रशेखर यादव,केदार यादव,महेंद्र माही सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।