
सुल्तानपुर परमवीर चक्र विजेता शहीद वीर अब्दुल हमीद के नाम से बने विद्यालय का नाम बदलकर अब पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय धामुपुर अंकित करा दिया। जिस पर सियासत तेज हो गई है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने कहा कि धामुपुर गांव निवासी वीर सपूत अब्दुल हमीद ने 1965 के भारत-पाक युद्ध में पाकिस्तानी पैटन टैंकों को ध्वस्त कर देश का मान बढ़ाए थे।
इसी विद्यालय में उन्होंने पांचवी कक्षा तक की पढ़ाई की थी लेकिन आज भाजपा सरकार ने उनके नाम से स्थापित विद्यालय का नाम बदलकर महापुरुषों का अपमान किया है, जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। वहीं उन्होंने कहा कि देश में जब से भारतीय जनता पार्टी का शासन काल आया है
तब से नाम बदलने की प्रतिक्रिया को ही विकास समझा जा रहा है। वहीं उन्होंने कहा कि जब भाजपा के लोग देश के वीर योद्धाओं और महापुरुषों का सम्मान नहीं कर रहे हैं तो देश के आम नागरिकों को क्या सम्मान देंगे? भारत सरकार से आग्रह है
कि शहीद वीर अब्दुल हमीद के नाम से स्थापित विद्यालय को पुनः उनके नाम पर बहाल करें जिससे देश के महापुरुषों के सम्मान में कोई कमी ना आए।