वाराणसीः भाजपा किसान मोर्चा महानगर वाराणसी महानगर अध्यक्ष योगेश सिंह पिकू के नेतृत्व में एकत्रित हो कर नीतीश कुमार द्वारा बिहार विधानसभा में महिलाओं के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी की हम सभी उसकी घोर निंदा करते हुए कहा कि उन्हें नैतिकता के आधार पर अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए अपना मानसिक संतुलन खो दिए इसलिए अपना किसी अच्छे हॉस्पिटल ईलाज करवाना चाहिए ।![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1699683673-1497392904.jpeg)
साथ में महामंत्री विवेक पांडेय, उपाध्यक्ष में, राहुल गुप्ता, विश्वास जयसवाल, गोपाल सिंह, विवेक राजू, मंत्री में जय विश्वकर्मा, अमन केशरी कोषाध्यक्ष रविन्द्र जयसवाल, दिलीप चौहान, प्रियतोष यादव, सभी मंडल अध्यक्ष एवं कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1699683703-1143892859.jpeg)